GK,Current Affairs,News & Job alert

Breaking

Sunday 24 February 2019

Rajathan gk राजस्थान का अपवाह तंत्र,चंबल नदी for RPSC,PAWARI,SSC

राजस्थान का अपवाह तंत्र -


बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)में गिरने वाली नदियाँ (Rivers)- चम्बल , बनास नदी , बाणगंगा नदी, कालीसिंध नदी


1. चंबल नदी -


उपनाम - चर्मण्यवती , कामधेनु, सदानीरा, नित्यवाही, दक्षिणी-पूर्वी (south-east) Rajasthan की गंगा  (जीवन रेंखा/स्वर्णरेंखा)
उद्गम -  नदी का उद्गम विंध्याचल पर्वत के उत्तर (North) में महू के निकट जनापावों की पहाड़ी मध्य प्रदेश (MP)से ।
यह अपने उद्गम स्थल से उत्तर (North) की और प्रवाहित होती है ।
राजस्थान में प्रवेश - चोंरासिगढ़ चित्तोड़
जल प्रपात - चुलियाँ जल प्रपात भेसरोडगढ़, चित्तोड़ (Chitorghar)
प्रवाह क्षेत्र - चित्तोड़, कोटा, बूंदी,सवाईमाधोपुर,करौली, धौलपुर।
मुहाना - मुरादगंज इटावा,UP के समीप यमुना नदी
चम्बल Rajasthan के सवाईमाधोपुर,करौली व धौलपुर जिलों में Rajasthan व मध्यप्रदेश के मध्य सीमा बनाती है ।
बांध –
1. गांधीसागर - भानपुरा MP,यह चम्बल नदी पर स्थित जलाशयों में सबसे बड़ा है ।
2. राणा प्रताप सागर - रावतभाटा चित्तौरगढ़
यहाँ RAPP (राजस्थान परमाणु शक्ति गृह) तथा भारी पानी संयंत्र स्थापित किया गया हैं ।
3. जवाहर सागर बांध - कोटा
                                विधुत गृह - बूंदी
                               
यह एक पिकअप बांध है ।
4. कोटा बेराज - कोटा -
उद्धेश्य - सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाना।
● Kota बेराज से दो नहरें निकाली गई हैं -
1. दाईं नहर - राजस्थान + MP
2. बायीं नहर - राजस्थान
चंबल राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी  नदी (Longest River in Rajasthan) है ।
chambal Rajasthan में वर्षभर प्रवाहित होने वाली एकमात्र नदी हैं ।
chambal Rajasthan में सर्वाधिक जलापूर्ति करने वाली नदी हैं ।
chambal घांटी Rajasthan की सबसे बड़ी जलविधुत परियोजना (Hydroelectricity Project) है।
चम्बल MP, राजस्थान व UP राज्यों में प्रवाहित होती हैं।
चम्बल घाटी राजस्थान (50%) MP (50%) राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं
चम्बल की सहायक नदियाँ - बामनी, कालीसिंध, पार्वती (Parvati), बनास, सीप          आदि।
चम्बल की लंबाई - MP में - 335 Kilometers
राजस्थान में -135 Kilometers
राजस्थान व MP की सीमा बनाती हैं - 241 किलो मीटर
चम्बल की कुल लंबाई - 966 Kilometers
चम्बल दक्षिण से उत्तर (south to north) की ओर बहने वाली भारत की सबसे लंबी  नदी हैं 


No comments:

Post a Comment