GK,Current Affairs,News & Job alert

Breaking

Monday 25 February 2019

Rajasthan Gk Rivers- बनास नदी ,बाणगंगा नदी,कालीसिंध नदी for RPSC,PATWRI ,REET etc

1.बनास नदी ( बन + आस )



उपनाम - वन की आशा  , वर्णाशा, वशिष्टि

उद्गम - खमनोर की पहाड़ी राजसमंद

● यह अपने उद्गम स्थल से उत्तर की और प्रवाहित होती हैं ।

प्रवाह क्षेत्र -  राजसमंद, चित्तौरगढ़ , भीलवाड़ा , अजमेर , टोंक , सवाई माधोपुर ।

मुहाना - रामेश्वरम सवाईमाधोपुर के निकट चम्बल नदी में ।

● बनास पूर्ण रूप से राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी है  -   480 km

● बनास अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी हैं ।

■ बांध  -

1.  बीसलपुर बांध -  टोडारायसिंह, टोंक
     उद्देश्य। -  प्रथम चरण में  - अजमेर व टोंक
                   द्वितीय चरण में - जयपुर को पेयजल आपूर्ति करना ।
यह राज्य की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है ।

2. ईसरदा बांध - सवाई माधोपुर
उद्देश्य - जयपुर को पेयजल आपूर्ति करना।

सहायक नदियाँ  -  बेड़च , कोठारी , मानसी , धुंध ,मोरेल


2. बाणगंगा नदी - 

उपनाम - अर्जुन की गंगा ,Bad Headed stream या रुण्डित नदी

उद्गम - बैराठ की पहाड़ी जयपुर

प्रवाह क्षेत्र - जयपुर , दौसा , भरतपुर

मुहाना - फतेहपुर UP के समीप यमुना नदी

बांध  - जमुवा रामगढ़ जयपुर

उद्देश्य - जयपुर को पेयजल आपूर्ति करना

● बाणगंगा राजस्तहन से निकलने वाली (उद्गम) ऐसी नदी है जो अपना जल यमुना
    नदी में ले जाती है ।

लंबाई  -  380 km


3. कालीसिंध नदी - 

उपनाम - अन्नपूर्णा

उद्द्गम - विंध्याचल पर्वत के उत्तर में देवास के निकट बागली गावँ की पहाड़ी MP.

राजस्थान में प्रवेश -  रायपुर ,झालावाड़

प्रवाह क्षेत्र - झालावाड़,कोटा

*  यह कोटा व बारां जिलों की सीमा बनाती है ।

* झालावाड़ में कालीसिंध व आहू के संगम पर गागरोन का जलदुर्ग स्थित है ।
   यह गगरोनी तोतों के लिये प्रसिद्ध है 

* मुहाना  -  नोनेरा कोटा के समीप चम्बल नदी ।

* लंबाई - 278 km

* सहायक नदियाँ - आहू , परवन, निवाज , उजाड़


No comments:

Post a Comment