नमक उद्योग –
· भारत
में सर्वाधिक नमक का उत्पादन – गुजरात (समुद्र से)
· भारत
में सर्वाधिक भूआंतरिक नमक का उत्पादन – राजस्थान
· भारत
में सबसे बड़ा भू आंतरिक नमक उत्पादन स्रोत – सांभर (टेथिस सागर का अवशेष)
· राज.
में नमक उत्पादन को बड़ावा देने के लिए “मॉडल साल्ट फार्म” नावा नागौर में विकसित किया
गया है |
· राजस्थान
में देश का 11% से 12% नमक बनाया जाता है
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम –
1.
साँभर झील -जयपुर –
· जयपुर से
लगभग 65 किलोमीटर दूर फुलेरा तहसील में स्थित
· जयपुर फुलेरा
रेलमार्ग पर स्थित
· यहाँ
देश का 8.7% व राजस्थान का 80% नमक बनाया जाता है |
· यहाँ
नमक बनाने का कार्ये हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड के द्वारा किया जाता है |
· स्थापना
– 30 दिसंबर 1964
· सांभर
में खारी ,खंडेला ,मेडा ,रूपनगढ़,मंथा आदि नदियां आकर गिरती है |
2.
पंचभद्रा झील बाड़मेर –
· उपक्रम
– राज्य सरकार का
· वर्तमान
में यहाँ खारवाल जाति के लोग नमक बनाने का कार्ये करते है |
· क्षेत्र
– निजी
· यहाँ नमक
में 98% सोडियम क्लोराइड की मात्रा पाई जाति है |
· अतः
यहाँ सर्वश्रेष्ट किस्म का नमक बनता है |
· राजस्थान
सरकार साल्ट वर्क्स पंचभद्रा की स्थापना - 1960
3. डिडवाना झील नागौर -
· उपक्रम
– राज्य सरकार का
· वर्तमान
में यहाँ देवल नामक संस्थाएं निजी क्षेत्र में नमक बनाने
का कार्य करती
है |
· यहां
नमक अखाद्य श्रेणी का है |
· यहाँ
राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स के दो कारखाने स्थित है |
जिनमे सोडियम सल्फेट व सोडियम सल्फाइड का उत्पादन किया जाता है |
· राजस्थान
सरकार साल्ट वर्क्स डिडवाना की स्थापना – 1966
निजी क्षेत्र की इकाइयां –
फलोदी – जोधपुर
डेगाना – नागौर लूणकरणसर – बीकानेर
पोकरण – जोधपुर कूचामन – नागौर जब्दीनगर
– नागौर
अन्य – वाष्पीकरण द्वारा निर्मित नमक
रेश्ता - वायु
प्रवाहित कर बनाया गया नमक |
नालगोड़ा – जल में फ्लोराइड की मात्रा कम करने की पध्दति
|
प्लाया - छोटी-छोटी खारे पानी की अस्थाई झीलें |
सरतलाई/डांड /ढान्ड - राजस्थान
की खारी झीलों को इस नाम से भी जाना जाता है |
udeyag ka par he sir in rajasthan
ReplyDelete