सीमेंट उद्योग
· सीमेंट
उत्पादन में राज. देश में प्रथम स्थान पर है |
· सीमेंट
उद्योग के स्थाईकरण के कारण –
(1) कच्चा माल (2) ऊर्जा के साधन (3) श्रमिक
(4) पूँजी (5) परिवहन (6) बाजार
(7) सरकारी सहयोग आदि
· सीमेंट
उत्पादन के लिए निम्न खनिजों की महती अवश्यकता होती है |
1. चुना पत्थर
– चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़,सिरोही ,जेसलमेर
2. जिप्सम
– जामसर , बिसरासर (बीकानेर ),गोंठमंगलोद (नागौर)
3. कोयला
– जलिपा कापुरडी बाड़मेर , बरसिंहसर बीकानेर
4. चिका
मिट्टी – जेसलमेर , बाड़मेर
· भारत का
पहला सीमेंट कारख़ाना 1904 में मद्रास (चेन्नई) में स्थापित किया गया | यहाँ सीमेंट समुंद्री
सीपियों से बनाया गया था | तत्पश्चात
बंद हो गया |
· राजस्थान
का
पहला सीमेंट कारख़ाना 1912-13 में “क्लिकनिक्सन कंपनी” के द्वारा लाखेरी बूंदी में स्थापित किया गया |
ब्रांड – ACC उत्पादन प्रारम्भ – 1916 -17
से
· राजस्थान/भारत/एशिया
का सबसे बड़ा सीमेंट कारख़ाना 1953 में “जयपुर उद्योग लिमिटेड” के नाम से बावरा सवाईमाधोपुर
में स्थापित किया गया | वर्तमान
में – बंद
Note – हाल ही में इसे पुनः चालू करने का प्रस्ताव श्री
सीमेंट ब्यावर के द्वारा राज्य सरकार को भेजा गया है |
· राज. में
सर्वाधिक सीमेंट का उत्पादन – JK सीमेंट निम्भाहेड़ा चित्तोडगढ़ |
· न्यूनतम
उत्पादन – श्री राम सीमेंट – श्री रामनगर, कोटा
अन्य कारखाने –
1. बांगड सीमेंट
– ब्यावर अजमेर
2. स्ट्रा
प्रॉडक्टस बनास कारख़ाना – सिरोही
3. आदित्य
सीमेंट कारख़ाना – उदयपुर
4. हिंदुस्तान
सीमेंट कारख़ाना – उदयपुर
5. मंगलम सीमेंट
कारख़ाना
– मोड़क कोटा
6. बिनानी
सीमेंट कारख़ाना – पिंडवाड़ा सिरोही
7. बिरला
सीमेंट कारख़ाना – चित्तौड़गढ़
8. चेतक
सीमेंट कारख़ाना – चित्तौड़गढ़
9. DLF सीमेंट कारख़ाना – रासबाबरा पाली
सफेद सीमेंट के कारखाने –
1. बिरला वाईट
सीमेंट कारख़ाना – गोटन नागोर
2. JK वाइट सीमेंट कारख़ाना
– खारियाखंगार जोधपुर
3. मांगरोल
वाइट सीमेंट कारख़ाना – मांगरोल चित्तौड़गढ़
Note – राजस्थान
में सीमेंट उद्योग का सर्वाधिक विकास चित्तौड़गढ़ जिले में हुआ है क्योंकि यहाँ सर्वश्रेष्ट
किस्म का चुना पत्थर पाया जाता है |
No comments:
Post a Comment