GK,Current Affairs,News & Job alert

Breaking

Tuesday 26 February 2019

Rajasthan Gk अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ - माही नदी ,rajasthan river gk for RPSC,PATWARI,SSC

अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ 

1. माही  नदी - 



उपनाम - दक्षिण RAJSTHAN की गंगा , आदिवासियों की जीवन रेंखा , वांगड़/कांठल की स्वर्ण रेंखा

उद्गम - विंध्याचल पर्वत (Vindhyachal) के उत्तर में अमरोरू जिले में मेहद झील (अमचोर की पहाड़ी)  मध्य प्रदेस से ।

● यह उद्गम स्थल से उत्तर (North)की और प्रवाहित होती है ।
● RAJASTHAN में प्रवेश - खांदू गांव ,बाँसवाड़ा 
● प्रवाह क्षेत्र - बाँसवाड़ा ,प्रतापगढ़ , डूँगरपुर
● मुहाना - खंभात की खाड़ी GUJRAT ।
● यह कर्क रेंखा ( Cancer) को दो बार काटती है ।
● English के उलटे 'U' आकार के समान प्रवाहित होती है ।
● RAJASTHAN में वर्ष भर प्रवाहित होने वाली दूसरी नदी।
● RAJASTHAN की दूसरी सबसे बड़ी जल विधुत परियोजना है ।

◆ बांध - 

1. माही बजाज सागर  - लोहारिया गांव के समीप बोरखेड़ा Banswara

2. कड़ाणा बांध - पंच महल , Gujrat

● माही MP, Rajasthan व Gujrat  राज्यों में प्रवाहित  होती है ।
● माही राजस्थान (45%) व गुजरात  (55%) राज्यों की संयुक्त परियोजना है ।
● माही , सोम व जाखम का संगम बेणेश्वर Dungrpur में होता है ,
   यहाँ प्रतिवर्ष  माघ पूर्णिमा को बेणेश्वर (Beneswar) का मेला भरता है , जिसे अदिवासियों का महाकुम्भ कहा    जाता है ,
   यहाँ  खंडित शिवलिंग (Fractured Lingam) की पूजा की जाती है ।

सहायक नदियाँ -  सोम(Som), जाखम , अनास, चाप ,मौरेल 

लंबाई  -  476 km  ,  राजस्थान में -   171 कम


No comments:

Post a Comment