GK,Current Affairs,News & Job alert

Breaking

Tuesday, 26 February 2019

RAJASTHAN Gk|RAJASTHAN RIVER| साबरमती नदी, लूणी नदी, जावाई नदी,पचिमी बनास FOR RPSC,PATWARI,SSC


अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ 


1. साबरमती नदी - 




उद्गम - ढेबर झील (राजसमन्द) उदयपुर (Udaipur)के निकट से होता है ।



यह अपने उद्गम स्थल से दक्षिण-पश्चिम में बहती हुई गुजरात (Gujrat) में प्रवेश कर खंभात की      खाड़ी (Gulf of Khambhat) में गिर जाती है । 



इसका अधिकांश अपवाह क्षेत्र / लंबाई Gujrat में है , अतः इसे गुजरात की मुख्य नदी माना        

    जाता है ।


गांधीनगर & अहमदाबाद इसी नदी के किनारे बसे हैं ।



सहायक नदियाँ -   बाकल , द्रधमति, माजम,मेश्वा, बेतरक 




2.
लूणी नदी - 



उपनाम  - लवणती , लवणवति , सागरमती



उद्गम - नाग पहाड़ी अजमेर (Ajmer)



यह नदी अपने उद्गम स्थल से दक्षिण-पश्चिम की ओर प्रवाहित होती है ।



प्रवाह क्षेत्र -  AJMER , NAGOR , JODHPUR , PALI ,बाड़मेर , जालौर



मुहानाकच्छ की खाड़ी गुजरात (Gulf of KACHH)



बांध  -  नाकोड़ा बाड़मेर (NAKODA BARMER)



इस नदी का जल नाग पहाड़ी से बालोतरा बाड़मेर तक मीठा तथा बालोतरा से कच्छ की खाड़ी      तक खारा है ।



●  लूणी नदी को आधी मीठी आधी खारी के नाम से जाना जाता है ।



लूनी बेसिन पश्चिमी राजस्थान (EAST RAJASTHAN) का एक मात्र प्रवाह बेसिन है ।



लूनी बेसिन राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन ( Petroleum Conservation) हेतु पसिद्ध है ।



लंबाई -  330 किलोमीटर



सहायक नदियाँ जवाई, सुकड़ी, सगाई,JOJADI,लिलड़ी ,मीठी ,बाड़ी ,खारी ,सागी ,गुहिया 







3. जावाई नदी  -  



उद्गमगोरियागांव की पहाड़ी ,पाली



प्रवाह क्षेत्र  -  पाली, जालौर , बाड़मेर



मुहाना - बाड़मेर में लूनी नदी 



बांध - जवाई बांध सुमेरपुर पाली  ,इसे मारवाड़ का अमृत सरोवर कहा जाता है ।





4. पचिमी बनास - 



उद्गममाउण्ट आबू सिरोही (SIROHI,RAJASTHAN)के निकट सीमर नामक स्थान से होती है ।


मुहाना - कच्छ की खाड़ी गुजरात (Gulf of KACHH)







No comments:

Post a Comment