आंतरिक प्रवाह की नदियाँ
1 घग्घर नदी -
● उपनाम - राजस्थान की शिरोमणि, मृत नदी,
नट
नदी , वैदिक युग की सरस्वती ,
दृष्टद्वती (dristdvati)
● उद्गम - हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणी में शिमला (SIMALA) के निकट
कालका पहाड़ी से होता है ।
● राजस्थान में प्रवेश - टिब्बी (tibbi) तहसील हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में ।
● विलीन/लुप्त - भटनेर के रेगिस्थान हनुमानगढ़ में।
वर्षा के समय इसका पानी श्री Ganganagar जिले में सूरतगढ़ के गांवों तक
पहुँच जाता है ।
● बाड़ के इसका पानी Pakishtan के बहावलपुर जिले में फोर्ट अब्बास तक
पहुँच जाता है।
● Pakishtan में इस नदी का प्रवाह क्षेत्र हाकर या इकरा कहलाता है ।
● घग्घर Rajasthan/india की सबसे लंबी आंतरिक प्रवाह की नदी है ।
- 465 किलोमीटर
● Rajasthan में लंबाई - 100 किलोमीटर
दृष्टद्वती (dristdvati)
● उद्गम - हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणी में शिमला (SIMALA) के निकट
कालका पहाड़ी से होता है ।
● राजस्थान में प्रवेश - टिब्बी (tibbi) तहसील हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में ।
● विलीन/लुप्त - भटनेर के रेगिस्थान हनुमानगढ़ में।
वर्षा के समय इसका पानी श्री Ganganagar जिले में सूरतगढ़ के गांवों तक
पहुँच जाता है ।
● बाड़ के इसका पानी Pakishtan के बहावलपुर जिले में फोर्ट अब्बास तक
पहुँच जाता है।
● Pakishtan में इस नदी का प्रवाह क्षेत्र हाकर या इकरा कहलाता है ।
● घग्घर Rajasthan/india की सबसे लंबी आंतरिक प्रवाह की नदी है ।
- 465 किलोमीटर
● Rajasthan में लंबाई - 100 किलोमीटर
2. साबी नदी -
उद्गम
- सेवर की पहाड़ी जयपुर (जयपुर)
यह जयपुर व अलवर (Alwar) में बहने के पश्चात हरियाणा के गुड़गांव जिले में
पटौदी के निकट जाकर विलीन हो जाती है ।
यह जयपुर व अलवर (Alwar) में बहने के पश्चात हरियाणा के गुड़गांव जिले में
पटौदी के निकट जाकर विलीन हो जाती है ।
3. कांतली नदी -
उद्गम
- खंडेला की पहाड़ी सीकर (Sikar)
यह सीकर व झुंझुनू में बहने के पश्चात चुरू (Churu) जिले की सीमा में जाकर
विलीन हो जाती है ।
यह सीकर व झुंझुनू में बहने के पश्चात चुरू (Churu) जिले की सीमा में जाकर
विलीन हो जाती है ।
4. कांकनी नदी -
अन्य
नाम - कांकनेय , मसुरदी
उद्गम - कोटरीगांव जैसलमेर
यह बुझ झील का निर्माण करती है ।
यह आगे चलकर मीठी खाड़ी जैसलमेर (Jaisalmer) में विलीन हो जाती है ।
उद्गम - कोटरीगांव जैसलमेर
यह बुझ झील का निर्माण करती है ।
यह आगे चलकर मीठी खाड़ी जैसलमेर (Jaisalmer) में विलीन हो जाती है ।
■ महत्वपूर्ण बिंदु -
1. चित्तौडगढ़ (Chittorgarh) जिले में सर्वाधिक नदियाँ प्रवाहित
होती है ।
2. Kota संभाग में सर्वाधिक नदियाँ प्रवाहित होती है ।
3. Bikaner व Churu जिलों में कोई नदी प्रवाहित नहीं होती है ।
4. न्यूनतम नदियां बीकानेर (Bikaner) संभाग में प्रवाहित होती है ।
लंबाई के अनुसार नदियों का क्रम -
1. चम्बल नदी - 966 किलोमीटर
2. माही नदी - 576 किलोमीटर
3. बनास नदी - 480 किलोमीटर
4. घग्घर नदी - 465 किलोमीटर
5. बाणगंगा - 380 किलोमीटर
6 लूणी नदी - 330 किलोमीटर
7 कालीसिंध - 278 किलोमीटर
8 बेडच नदी - 190 किलोमीटर
9 कोठारी नदी - 145 किलोमीटर
◆ Rajasthan में नदियों का जलग्रहण क्षेत्र
1. बनास नदी - 46670 वर्ग किलोमीटर
2. चम्बल नदी - 29110 वर्ग किलोमीटर
3. लूणी नदी - 24250 वर्ग किलोमीटर
4. माही नदी - 16030 वर्ग किलोमीटर
2. Kota संभाग में सर्वाधिक नदियाँ प्रवाहित होती है ।
3. Bikaner व Churu जिलों में कोई नदी प्रवाहित नहीं होती है ।
4. न्यूनतम नदियां बीकानेर (Bikaner) संभाग में प्रवाहित होती है ।
लंबाई के अनुसार नदियों का क्रम -
1. चम्बल नदी - 966 किलोमीटर
2. माही नदी - 576 किलोमीटर
3. बनास नदी - 480 किलोमीटर
4. घग्घर नदी - 465 किलोमीटर
5. बाणगंगा - 380 किलोमीटर
6 लूणी नदी - 330 किलोमीटर
7 कालीसिंध - 278 किलोमीटर
8 बेडच नदी - 190 किलोमीटर
9 कोठारी नदी - 145 किलोमीटर
◆ Rajasthan में नदियों का जलग्रहण क्षेत्र
1. बनास नदी - 46670 वर्ग किलोमीटर
2. चम्बल नदी - 29110 वर्ग किलोमीटर
3. लूणी नदी - 24250 वर्ग किलोमीटर
4. माही नदी - 16030 वर्ग किलोमीटर
◆ जल प्रपात
1. चुलिया जल प्रपात -- भैंसरोड़गढ़ Chittorgarh -- चम्बल नदी पर
2. मेनाल जल प्रपात -- मेनाल भीलवाड़ा (Bhilwara) -- मेनाल नदी पर
3. भीमलत जल प्रपात - बूंदी (Bundi) - मांगली नदी पर
2. मेनाल जल प्रपात -- मेनाल भीलवाड़ा (Bhilwara) -- मेनाल नदी पर
3. भीमलत जल प्रपात - बूंदी (Bundi) - मांगली नदी पर
◆ त्रिवैणी संगम ---
1. बेंणेश्वर -- आसपुर तहसील डूंगरपुर (Dungrpur) , नदियाँ -- सोम,जाखम, माही
2. बीगोद -- मांडलगढ़ तहसील भीलवाड़ा
नदियाँ -- बनास ,बेडच ,मेनाल
3 . रामेश्वरम - खण्डार तहसील सवाई माधोपुर
नदियाँ चम्बल , बनास , सीप
4. पलायता - अंता ,बारां
नदियाँ -- कालीसिंध ,उजाड़ ,परवन
2. बीगोद -- मांडलगढ़ तहसील भीलवाड़ा
नदियाँ -- बनास ,बेडच ,मेनाल
3 . रामेश्वरम - खण्डार तहसील सवाई माधोपुर
नदियाँ चम्बल , बनास , सीप
4. पलायता - अंता ,बारां
नदियाँ -- कालीसिंध ,उजाड़ ,परवन
No comments:
Post a Comment